हरिद्वार। हरिद्वार की रानीपुर विधान सभा मे कांग्रेस का टिकट घोषित होते ही घमासान मच गया है।
कांग्रेस ने यंहा राजबीर चौहान पर अपना भरोसा जताया तो कांग्रेस के ही दूसरे दावेदारों को उनपर भरोसा नही है।
शिवालिक नगर पालिका से अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके महेश प्रताप राणा उन्हें कांग्रेसी ही नही मान रहे है और प्रत्याशी बदलने को लेकर अड़े हुए है यही नही उन्हीने ऐसा न किये जाने पर निर्दलीय ताल ठोकने का दावा कर रहे है।
वही हाल ही में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए संजीव चौधरी भी प्रत्याशी बदलेजाने को लेकर दम भर रहे है उन्होंने तो प्रदेश प्रभारी को पत्र लिख चुके है।
कुछ दावेदार दिल्ली में डेरा डाले हुए है जो प्रतयाशी पर दबाव बनाने का काम कर रहे है।
इन सब के बीच राजबीर चौहान के खेमे में खुशी का माहौल है और समर्थक जमकर जश्न मना रहे है।
लेकिन अपनो की ही नाराजगी कंही राजबीर चौहान को भारी न पड़ जाय, अभी राजबीर चौहान भले ही अपने टिकट होने का जश्न मना रहे हो लेकिन राह आसान नही होने वाली।
राजबीर चौहान को अपनी ठकुराई छोड़ नाराजगी दूर करने पर जुटना होगा।
वरना इस सीट पर पुराना इतिहास अपने आप को दोहरा लेगा और कांग्रेस को फिर इंतजार करना होगा।
More Stories
हरिद्वार में मजार गिरने के बाद सामने आया संत केनक्शन
महाराष्ट्र चुनाव में हरिद्वार के युवा चेहरे को मिली बड़ी जिम्मेदारी
मदन कौशिक अपनी विधासभा की इन कॉलोनी के लिए लाए करोड़ों