September 23, 2023

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

डबल इंजन की सरकार पर प्रियंका गांधी का जबरदस्त हमला

देहरादून- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को उत्तराखंड चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस डबल इंजन की सरकार का पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने के चलते ठप पड़ा है।

देहरादून पहुंची कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर कहा कि उन्होंने सभी लोगों के इतिहास देखें हैं। लड़की हूं लड़ सकती हूं बात नारा देने वाली प्रियंका गांधी ने कहा कि कानपुर में जिस लड़की की बहन के साथ अत्याचार हुआ है हमने उस को टिकट दिया है। इसके साथ ही हिस्ट्रीशीटर को टिकट दिए जाने के पत्रकारों के सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्होंने सभी के इतिहास देखे हैं।

देवभूमि में जिस तरह से सरकार के कार्य चल रहे हैं उसे देख कर बहुत दुख होता है- प्रियंका गांधी वाड्रा
चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी द्वारा बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं
बीजेपी ने जनता की उम्मीदों को बीते 5 सालों में तोड़ने का किया है काम- प्रियंका गांधी बॉर्डर, डबल इंजन की सरकार का वादा किया गया, लेकिन बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के चलते हैं सरकार का खुद का इंजन फेल हो गया बीजेपी द्वारा सिर्फ और सिर्फ विज्ञापनों पर ही पैसा खर्चा किया जाता है

दिल्ली में भी विज्ञापनों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दिखाई देता है
राजनीतिक पार्टियां बड़ी-बड़ी बातें करते हैं तो महिलाओं की बात नहीं की

उत्तराखंड में हर 5 घंटे में महिला के साथ अत्याचार होता है

आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी उत्तराखंड में महिलाओं की है उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से जनता परेशान

बेरोजगारी से युवा परेशान है, लेकिन बीजेपी ये बात नही करती

उत्तराखंड में बकाया गन्ने का भुगतान नही हुआ

16000 करोड़ के प्रधानमंत्री ने हवाई जहाज खरीदे

लेकिन गन्ना किसानों के 14000 करोड़ बकाया का भुगतान नही किया