लक्सर में होने वाली सर्व समाज की बैठक से पहले MLA उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला टोल पर रोका।
देहरादून। सर्वसमाज की लक्सर में होने वाली बैठक को लेकर विधायक उमेश कुमार लक्सर जा रहे थे कि अचानक डोईवाला टोल के पास उन्हें पुलिस ने रोक लिया।
विधायक उमेश कुमार को शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस द्वारा उन्हें डोईवाला टोल पर रोक लिया गया और कोतवाली डोईवाला ले आई।
उमेश कुमार ने कहा कि वो सभी से शांति व्यवस्था बनाने की अपील करते हैं। देखें वीडियो में क्या बोले उमेश


More Stories
जन जन की सरकार जन जन के द्वार शिविर में दिखा लोगों का उत्साह
उपलब्धि – हवाई सेवाओं के क्षेत्र में भी उत्तराखंड का डंका
UCC एक साल – प्रदेश भर में मना जश्न, बेहतर काम करने वाले हुए सम्मानित