लक्सर में होने वाली सर्व समाज की बैठक से पहले MLA उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला टोल पर रोका।
देहरादून। सर्वसमाज की लक्सर में होने वाली बैठक को लेकर विधायक उमेश कुमार लक्सर जा रहे थे कि अचानक डोईवाला टोल के पास उन्हें पुलिस ने रोक लिया।
विधायक उमेश कुमार को शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस द्वारा उन्हें डोईवाला टोल पर रोक लिया गया और कोतवाली डोईवाला ले आई।
उमेश कुमार ने कहा कि वो सभी से शांति व्यवस्था बनाने की अपील करते हैं। देखें वीडियो में क्या बोले उमेश


More Stories
Red Run Marathon उत्तराखंड की बेटी ने नागालैंड में रचा इतिहास
तीन दिन रहेगी हरिद्वार में उत्तराखंड जयंती उत्सव की धूम
पहल -महिलाओं के अधिक गहने पहनने पर लगी रोक