लक्सर में होने वाली सर्व समाज की बैठक से पहले MLA उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला टोल पर रोका।
देहरादून। सर्वसमाज की लक्सर में होने वाली बैठक को लेकर विधायक उमेश कुमार लक्सर जा रहे थे कि अचानक डोईवाला टोल के पास उन्हें पुलिस ने रोक लिया।
विधायक उमेश कुमार को शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस द्वारा उन्हें डोईवाला टोल पर रोक लिया गया और कोतवाली डोईवाला ले आई।
उमेश कुमार ने कहा कि वो सभी से शांति व्यवस्था बनाने की अपील करते हैं। देखें वीडियो में क्या बोले उमेश
More Stories
Viral video- चैंपियन-उमेश विवाद पर बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत
ये दवा कंपनी ड्रग्स विभाग की बनी सरदर्द,दूसरे प्रदेश पूछ रहे सवाल
चैंपियन-उमेश मामले में सोशल मीडिया पर उल्टी सीधी पोस्ट आपको करा सकती है जेल