आज भाजपा नेता संजीव चौधरी के नेतृत्व मे पीसीएस परीक्षार्थी पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद से मुलाक़ात कर
परीक्षा प्रश्न पत्र पुनः बनाकर कर नई तारीख़ पर परीक्षा कराए जाने कि माँग का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम का दिया
स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा की सभी माँगो को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुँचाया जाएगा
खास खबर मकर संक्रांति महोत्सव में अमित सागर के गीतों ने मचाई धूम
वार्ता करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा की सरकार भ्रष्टाचार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए कार्य के रही है
और जो भी लोग किसी भी ऐसे मामले में लिप्त है वो सब जेल जाने से नहीं बच सकते है सभी परीक्षार्थीयो की माँग को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुँचाया जाएगा
और जो भी सम्भव होगा और किया जाएगा पर हर हाल में निष्पक्ष परीक्षा कराई जाएगी और सभी योग्य उम्मीदवारो को ही सेवा का अवसर दिया जाएगा
जो परीक्षा पास कर के आएँगे साथ ही लोक सेवा आयोग के सचिव को भी ज्ञापन दिया गया
वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव चौधरी ने कहा की सरकार सभी के साथ न्याय करेगी और अब आगे होने वाली परीक्षा पूरी जाँच पड़ताल के बाद कराई जाएगी
और पूरी तरह सरकार की नज़र में रहेगी साथ ही चौधरी ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भ्रष्टाचार करने वाले को छोड़ने वाले नहीं है
हर अपराधी की जगह अब केवल जेल है और किसी को भी चाहे वो कितना भी बड़ा हो अब बक्श नहीं जाएगा
परीक्षार्थी दिव्या चौहान ने कहा की हमको सरकार पर पूरा भरोसा है पर हम चाहते है
की ये पेपर पहले बना हुआ है तो यह भी लीक होने की पूरी संभावना है ऐसे मे इस पेपर को एक कमेटी के सामने रख कर फिर रद्द किया जाए और नया पेपर बना कर तब परीक्षा कराई जाए
More Stories
PP के संत बनने से अखाड़ा नाराज, बनाई जांच समिति
कुंभ के शाही स्नान से भी हटेगा शाही शब्द, कवायद शुरू
भाजपा नेता ने बहादराबाद Toll Plaza को लेकर खड़े किए सवाल