नरेंद्रनगर- प्रदेश की हॉट सीट में अब नरेंद्रनगर विधानसभा सीट भी शुमार हो गई है। यंहा कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की टक्कर कांग्रेस के ओम गोपाल से है। जिसने मामले को बहुत ही तोचक बना दिया है।
ओम गोपाल वही नेता है जिसने सुबोध उनियाल को महज 4 वोट से हराया था तब गोपाल निर्दलीय चुनाव लड़े थे।
सुबोध के सामने एन्टी इंकंबेंसी का भूत है तो ओम गोपाल के पास इतिहास दोहराने का एक ओर मौका है।
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने पालकोट पट्टी और आसपास क्षेत्रों में जनसंपर्क किया एवं भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश में पक्ष भाजपा के माहौल में है।
बीते पांच वर्षों में नरेंद्रनगर विस में कई अभूतपूर्व कार्य जानकी पुल का निर्माण, अस्पतालों, विद्यालयों, संस्थानों का निर्माण हुआ है।
साथ ही नरेंद्रनगर विस के प्रत्येक गांव को सड़कों से जोड़ा गया है। उन्होंने सभी से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
More Stories
कॉरिडोर के बाद काँग्रेस का भाजपा पर “लीज की जमीन” का हमला
पंजाबी महासभा का बड़ा ऐलान काँग्रेस को वोट देने की अपील
Viral Video – वीडियो के बाद वार्ड 19 का मुकाबला हुआ रोमांचक