Harish Rawat defendant comment on Ganga as like river
हरिद्वार। मुस्लिम यूनिवर्सिटी की तर्ज पर ही इस चुनाव में हरीश रावत पर बीजेपी ने एक नया मुद्दा चिपका दिया है। जिस पर हरीश रावत जगह-जगह अपनी सफाई देते नजर आ रहे हैं। बता दे कि पिछले विधानसभा चुनाव में हरीश रावत मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर ऐसे घिरे थे कि जीती हुई बड़ी हाथ से निकल गई।
ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को हर की पौड़ी पर गंगा को नहर बताने वाली पार्टी कह दिया। जिसके बाद सियासी गलियारों में एक बार फिर हलचल मच गई।
ख़ास खबर गढ़वाल सीट पर मुकाबला हुआ रोचक, बलूनी की चिंताएं बढ़ी
जिसके बाद उस समय के मुख्य मंत्री हरीश रावत की प्रतिक्रिया हर मीडिया प्लेटफार्म आने लगी। रावत जगह जाकर अपनी सफाई देते नजर आ रहे है। Pm Modi in Rishikesh
हरदा की सफाई………
पीएम मोदी के हर किं पौड़ी पर गंगा को नदी बनाने वाली पार्टी कांग्रेस है के बयान पर तत्कालीन मुख्य मंत्री हरीश रावत ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है रावत ने कहा की उन्होंने कही भी नही कहा की गंगा एक नदी है उन्होंने कहा की हर की पौड़ी पर गंगा है गंगा है लेकिन वह कैनाल के फॉर्म में बहने वाली नदी है। उन्होंने कहा की जिस व्यक्ति ने गंगा को नहर बनाने वाली टीम को लीड किया वो इस समय बीजेपी में है। हरीश रावत ने आगे कहा कि यूरोप की राईन और डिनो की तरह है जिसके दोनो साइड में इंबैगमेंट बने हुए है। उन्होंने कहा की अगर वे ऐसा नहीं करते तो आधा हरिद्वार टूट जाता और अगर उन्होंने आधा हरिद्वार टूटने से बचाया है तो इसके लिए उन्हें फांसी दे देनी चाहिए। हरीश रावत गुरुवार को रविदास मंदिर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे।
मोदी द्वारा ऋषिकेश की सभा में कांग्रेस के हर की पैड़ी की गंगा को गंगा नही नहर बताए जाने के बयान पर हरीश साहब का कहना है कि जिस व्यक्ति ने नहर बनाने के, जिस व्यक्ति ने लोगों के मकान, होटल ,दुकान आदि बचाने के लिए डेलिगेशन को लीड किया था वह तो अब भारतीय जनता पार्टी में है और हमने नहर नहीं बताया हमने कहा गंगा हर की पौड़ी पर रिवर गंगा इज ए फॉर्म ऑफ़ कैनाल, मतलब लाइक लाइन और डेनिम इन यूरोप वह शब्द लिखा है, कि नदी है लेकिन नहर के फॉर्म में है मतलब दोनों तरफ बंधे बने हुए हैं, नहीं है, कतई नहीं है , कैनाल के फॉर्म में तो है ही, दोनों तरफ नदी के दोनों तरफ बंधे बने हुए हैं जिसमें बंधे बने होते हैं वह स्वाभाविक रूप से कैनाल के फार्म के हो जाती है, मैंने कहा कि रिवर हर की पौड़ी पर रिवर गंगा है ,गंगा नदी है, लेकिन कैनाल के फॉर्म में है, दोनों तरफ बंधे बने हुए हैं जिस तरीके से डैनिम और राइन नदी यूरोप में बने हैं और हमने इतना कर करके हरिद्वार को आधा टूटने से बचा लिया और अगर यह अपराध है तो इस अपराध के लिए मुझे फांसी दी जानी चाहिए ।
पीएम मोदी ने अपने आप को देवभूमि से जोड़ते हुए कहा की इस चुनाव में सभी लोग उनका एक व्यतिगत काम करेंगे क्या उन्होंने जनसभा में आए लोगों से अपील की एक सभी लोग घर घर जाकर उनका राम राम सबसे कहने का काम करेंगे।
जनसभा में लगे मोदी मोदी के नारे
जनसभा में जैसे ही मोदी अपना उद्बोधन देने के लिए मंच पर आए तो जनसभा एक स्वर में जोर जोर से मोदी मोदी के नारे लगाने लगी। ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ फिर पीएम मोदी के निवेदन पर सभी शांत हुए तब जाकर मोदी अपना उद्बोधन शुरू कर पाए।
More Stories
National Game – जनवरी में उत्तराखंड में जुटेंगे द्देश भर के खिलाड़ी
SSP Haridwar ने बदल दिए कई चौकियों के प्रभारी, देखे पूरी लिस्ट
भू कानून पर ‘पहाड़’ की दहाड़ से घबराई सरकार, मंत्री ने कही बड़ी बात