Haridwar News विभाग की योजनाओं के लाभ को लेकर संजीदा है राज्यमंत्री सुनील सैनी
विभागों की समीक्षा कर जान रहे योजनाओं की गति और विभाग की प्रगति
राजधानी देहरादून, टिहरी गढ़वाल के बाद हरिद्वार में अधिकारियों के बीच सुनील सैनी
हरिद्वार। पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष सुनील सैनी लगातार समाज कल्याण विभागों की समीक्षा बैठक में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें – देहरादून के बाद टिहरी में मंत्री जी ने दिए अधिकारियों को योजनाओं को लेकर खास टिप्स
शुक्रवार को उन्होंने हरिद्वार में समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की बैठक कर विभाग की चल रही योजनाओं की समीक्षा की।
आपको बता दें कि इससे पहले राज्य मंत्री स्तर के सुनील सैनी ने देहरादून और टिहरी गढ़वाल जिले में समाज कल्याण द्वारा क्रियान्वित हो रही योजनाओं को लेकर बैठक कर अधिकारियों को पात्र व्यक्ति तक इसका लाभ दिए जाने को लेकर प्रोत्साहित कर चुके है।
मंत्री सुनील ने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे यही सभी का उद्देश्य होना चाहिए।
शुक्रवार को हरिद्वार विकास भवन सभागार में हुई इस बैठक में नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने बताया कि विभाग द्वारा चल रही सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार हरिद्वार की वेबसाइट पर दिया जाना सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने कहा कि ताकि सभी को इसकी जानकारी मिल सके।

पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष सुनील सैनी ने विभाग के अधिकारियों की योजनाओं को लेकर अपनाई जाने वाली कार्यशैली पर बोलते हुए कहा कि सरकार के मुखिया और आप हम सब योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना चाहते है।
उसी को लेकर हम सब के प्रयास होने चाहिए।
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, महामंत्री संजीव चौधरी, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष लव शर्मा ,कोषाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा , युवा मोर्चा महामंत्री दीपांशु,
मंडल अध्यक्ष प्रताप प्रधान, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री मुनेश पाल, नवजोत वालिया,मानसी भार्गव, पंकज चौहान, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी , मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा,जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदोरिया , विभागीय अधिकारी गण मौजूद रहे l
More Stories
Deepawali 2025 हर समय अलर्ट मोड पर रहेगा स्वास्थ्य विभाग
Sunil Saini – मंत्री जी ने देहरादून के बाद टिहरी में विभाग की जांची कार्यशैली
राज्य मंत्री सुनील ने जाना समाज कल्याण की योजनाओं का हाल