Faces will be changed in Dhami government, list viral
देहरादून। मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं के बीच कई वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें – हरिद्वार में क्यों नीलाम हो रहा है कांग्रेस का सामान
सोशल मीडिया पर चल रही लिस्ट के अनुसार धामी सरकार में मंत्रियों को बदल जाना है।

सोशल मीडिया पर इस समय प्रेम चंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी और धन सिंह रावत और सुबोध उनियाल का इस्तीफा लिए जाने की खबर तेजी से वायरल हो रही है।
इन 4 मंत्री को हटाए जाने के साथ-साथ 5 नए चेहरों को कैबिनेट में जगह मिलने की संभावनाएं जताई जा रही है।
जिसमें से दो चेहरे कुमाऊं से है जबकि 3 गढ़वाल से है।
सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही लिस्ट के अनुसार
कुमाऊं से नए मंत्री
1- बिशन सिंह चुफाल, डीडीहाट (पिथौरागढ़)
2- राम सिंह कैड़ा, भीमताल (नैनीताल)
गढ़वाल से नए मंत्री
1- उमेश शर्मा काऊ, रायपुर (देहरादून)
2- प्रीतम सिंह पंवार, धनोल्टी (टिहरी गढ़वाल)
3- मुन्ना सिंह चौहान, विकास नगर (देहरादून)
4- मदन कौशिक, हरिद्वार शहर (हरिद्वार)
बहरहाल अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि पार्टी की ओर से नहीं की गई है।
More Stories
Trivendra Singh Rawat हरिद्वार ऋषिकेश के बनेगा 25 किलोमीटर लंबा बाईपास
Trivendra Singh Rawat ने सीएम धामी को पत्र लिखकर मांग जवाब
Cm Dhami – छात्रवृत्ति घोटाले मामले की जांच करेगी S I T