March 11, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Faces will be changed in Dhami government, list viral

Viral List – धामी सरकार में 3 मंत्री नहीं बदल सकते 6 नाम

Faces will be changed in Dhami government, list viral

देहरादून। मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं के बीच कई  वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें – हरिद्वार में क्यों नीलाम हो रहा है कांग्रेस का सामान

सोशल मीडिया पर चल रही लिस्ट के अनुसार धामी सरकार में मंत्रियों को बदल जाना है।

 

Faces will be changed in Dhami government, list viral
धामी कैबिनेट की फाइल फोटो

सोशल मीडिया पर इस समय प्रेम चंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी और धन सिंह रावत और सुबोध उनियाल का इस्तीफा लिए जाने की खबर तेजी से वायरल हो रही है।

इन 4 मंत्री को हटाए जाने के साथ-साथ 5 नए चेहरों को कैबिनेट में जगह मिलने की संभावनाएं जताई जा रही है।

जिसमें से दो चेहरे कुमाऊं से है जबकि 3 गढ़वाल से है।

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही लिस्ट के अनुसार

कुमाऊं से नए मंत्री
1- बिशन सिंह चुफाल, डीडीहाट (पिथौरागढ़)
2- राम सिंह कैड़ा, भीमताल (नैनीताल)

गढ़वाल से नए मंत्री
1- उमेश शर्मा काऊ, रायपुर (देहरादून)
2- प्रीतम सिंह पंवार, धनोल्टी (टिहरी गढ़वाल)
3- मुन्ना सिंह चौहान, विकास नगर (देहरादून)
4- मदन कौशिक, हरिद्वार शहर (हरिद्वार)

बहरहाल अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि पार्टी की ओर से नहीं की गई है।

About The Author