Ex cm Vijay Bahuguna meat with cm Dhami in Dehradun
देहरादून- मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने शिष्टाचार भेंट की।
उन्होंने राज्य से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के साथ विजय बहुगुणा की यह मुलकात कैमयानो में अहम् मानी जा रही है.
दरअसल एक दिन पहले ही सौरभ बहुगुणा केखिलाफ साजिस रचने वालो को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
जिसके बाद विजय बहुगुणा ने सीएम धामी से सौरभ की सुरक्षा को लेकर चर्चा की.
सीएम धामी ने सुरक्षा को लेकर विजय बहुगुणा व् सौरभ kको आस्वश्त किया.
More Stories
इस युवा नेता को मिला “इंस्पायरिंग लीडर्स ऑफ हरिद्वार” अवार्ड
Ambedkar Jayanti-संविधान के खिलाफ षड्यंत्र रच रही सरकार-चौधरी
पाकिस्तान को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के बड़े बोल- “2031 तक बदल जायेगा नक्शा…”