हरिद्वार। उत्तराखंड के उत्पादों को लेकर पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते है।
पहाड़ी उत्पादों को लेकर वे स्वयं को इसका ब्रांड अम्बेसडर घोषित कर चुके है।
यह भी पढ़े – पूर्व भाजपा विधायक और अभिनेत्री के फिल्मी सीन पहुँचा थाने, वीडियो वायरल
हरीश रावत की फ़ानडु झोली पार्टी, आम, खीरा पार्टी राजनीतिक गलियारों में हमेशा चर्चा का विषय रही है।
हरीश रावत के इस अंदाज के सभी कायल है लेकिन मंगलवार को हरदा की सोशल मीडिया पोस्ट पर उनके फॉलोवर ने जमकर ट्रोल किया।
दरअसल हरीश रावत ने सोशल मीडया हैंडल पर पहाड़ी ककड़ी का रायता बनाने का एक वीडियो शेयर करते हुए अपने बचपन की याद का जिक्र किया फिर क्या था!
उनके फॉलोवर्स ने उनकी पोस्ट पर जमकर रायता फैलाया।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडया पर पहाड़ी ककड़ी का रायता बनाने का वीडियो क्या डाला उनके समर्थकों ने फेसबुक पर उनकी पोस्ट पर ही रायता फैला दिया।
कई लोगों ने अपने कॉमेंट में उत्तराखंड में रायता फैलाने का जिम्मेदार ठहराया तो किसी ने उन्हें घर पर रह कर नाती पोतों कर साथ रह कर रायता बनाने की सलाह दे डाली
बहुत से से ऐसे समर्थक भी थे जिन्होंने हरीश रावत पर कटाक्ष करने वालो का जवाब भी दिया।

More Stories
Assembly Election 2027 भाजपा ने खुद लिखी बदलाव की कहानी- राजीव
Uttrakhand Assembly – राज्य के 6 राजनीतिक दलों की मान्यता समाप्त, 11 को नोटिस
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं