हरिद्वार। “इस बार अपने दामाद को टिकट दिलवा देना”
” आदरणीय रावत जी आपको राजनीतिक सन्यास लेलेना चाहिए जिससे कांग्रेस
उत्तराखंड में मजबूत हो सके और विधानसभा चुनाव में सरकार बना सके”
” आपने कांग्रेस का सफाया करा कर ही दम लिया”
” घर बैठो अब”
ये हम नही कह रहे ये पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत के सोशल मीडिया से जुड़े हुए लोग उनकी पोस्ट पर बोल रहे है।
खास खबर तो क्या अभी दूर नहीं हो पाई निशंक की नाराजगी
उत्तराखंड की पांचों सीट हारने के साथ साथ हरिद्वार से उनके बेटे वीरेंद्र रावत को भी करारी हार झेलनी पड़ी है।
लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बेटे की हार से हताश हरीश रावत ने सोशल मीडिया में उत्तराखंड की पांचों सीट गवाने के बाद दर्द क्या बयां किया तो उनके सोशल मीडिया हैडल से जुड़े उनके फॉलोअर ने उन्हें सोशल मीडिया में ट्रोल करना शुरू कर दिया।
उनके चाहने वालो ने इस चुनाव में कांग्रेस की बजाय उनके परिवार के हारने की बात कहते हुए कुछ ने उन्हें संस्यास लेने तक की सलाह दे डाली।
सोशल मीडिया से अलग हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेंद्र
रावत ने भी हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा की जो होता है अच्छे के लिए होता है”
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस चुनाव में उत्तराखंडियत की सोच पर गहरा घाव देने की बात लिखते हुए राज्य में राजनीतिक स्थिरता बनी रहनी की बात कही।


उत्तराखंड में मजबूत हो सके और विधानसभा चुनाव में सरकार बना सके”
More Stories
Haridwar Bjp ने गंगा घाट से भी स्वच्छता का संदेश
Uttrakhand Congress दिल्ली में “वोट चोर-गद्दी छोड़” रैली को लेकर कसी कमर
Cm Dhami उत्तराखंड में 405 रुपए होगा गन्ने का समर्थन मूल्य