January 6, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Congress workers agitated for law and order system in uttarakhand

गंगा किनारे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का मौन व्रत, कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

हरिद्वार। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर हरिद्वार में कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़को पर थे।

बुधवार को राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को ले कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कनखल के नेतृत्व में प्रेम नगर आश्रम घाट मां गंगा के तट पर मौन व्रत रखा ।

यह भी पढ़े – कांग्रेसी नेता से सिख लेकर भाजपा नेता भी चले उसी राह

गंगा घाट पर किये गए इस मौन व्रत के बाद जतिन हांडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जतिन हांडा ने कहा की महिलाओं के ऊपर दिन प्रतिदिन बढ़ते अत्याचारों से देवभूमि कलंकित होती जा रही है।

पूर्व राज्य मंत्री रकित वालिया ने कहा कि महिलाओं को मानव रूपी नरभक्षों से बचाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करने होंगे कानून और न्याय प्रक्रिया को राजनीति से परे रखने की जरूरत है।

Congress workers agitated for law and order system in uttarakhand

अनिल भास्कर व वसीम सलमानी ने कहा की पूरे देश की भाजपा को महिलाओं को एक नजर से देखना चाहिए ना की भाजपा कांग्रेस में बाट कर देखें।

संजय अग्रवाल व सागर बेनीवाल ने कहा की कहां गए भाजपा के बुल्डोजर बलात्कारियों पर कब बुल्डोजर चलेंगे।

इरशाद अली व विनोद कश्यप ने कहा की आज माताएं बहनें घरों से बाहर निकलने में डर रही है।

लेकिन राज्य की भाजपा सरकार कुंभकर्णीय नींद में सो रही है।

विमला पांडे व स्वाति शर्मा ने कहा की भाजपा सरकार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सिर्फ एक जुमले की तरह रह गया है ना तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ बोलते हैं और न ही धामी कुछ बोलता है।

मौन धारण में इंज आकाश बिरला जगदीप असवाल विभाष मिश्रा हरद्वारी लाल ऐश्वर्य पंत विशाल प्रधान हिमांशु कुमार संजय सैनी कामेश्वर यादव अंकुर सैनी दीपक कोरी विनोद कश्यप नीलम नीतू बिष्ट सपना सिंह महेंद्र गुप्ता हिमांशु बहुगुणा जितेंद्र सिंह बृज मोहन बरथवाल आदि मौजूद थे

About The Author