December 4, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

यात्रा पर रोक के बाद भी मदन कौशिक पहुँच गए केदारनाथ!

Congress raised question on ex minister’s Madan Kaushik Kedarnath Trip

देहरादून। केदारनाथ में आई आपदा के बाद यात्रा पर रोक लगा दी गई थी।

लेकिन रोक के बावजूद पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक केदारनाथ धाम अपने परिवार के साथ दर्शन करने की तस्वीर ने उत्तराखंड की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।

खास खबर – उत्तराखंड में खिलाड़ियों के लिए सरकार का बड़ा कदम

रोक के बाद धाम में उनका पहुंचना चर्चाओं का विषय बना Congress raised question on ex minister's Madan Kaushik Kedarnath Tripहुआ है जिसको लेकर कांग्रेस अब सवाल उठा रही है।

 

शिवरात्रि के मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने अपने परिवार के साथ केदारनाथ के दर्शन किए उन्होंने बकायदा सोशल मीडिया पर इसकी पोस्ट भी शेयर की है।

जहां एक ओर बादल फटने के बाद केदार घाटी में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और इसी के चलते यात्रा पर रोक लगा दी गई है।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो को केदारघाटी पर चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान का बताया है।

मथुरादत्त जोशी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को आपदा के तहत रोका गया है और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समेत कार्यकर्ता आपदा में फंसे लोगों की सहायता कर रहे हैं।

लेकिन दूसरी तरफ भाजपा के नेता केदारनाथ धाम के दर्शन कर रहे हैं ये आपदा में फंसे लोगों और रेस्क्यू कर रहे लोगों का मजाक भाजपा नेता द्वारा उड़ाया जा रहा है वहीं आपदा को देखते हुए राज्य सरकार ने केदारनाथ में यात्रा को रोका है लेकिन फिर भी यात्रा की जा रही है ।

About The Author