January 24, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

अटल आयुष्मान योजना निजी हॉस्पिटलों की मिलीभगत से की जा रही बदनाम- वर्मा

Congress leader alleged big scam in Atal Ayushman Scheme in Haridwar

हरिद्वार। आयुष्मान योजना को लेकर कांग्रेस ने बड़े घोटाले की ओर इशारा किया है कांग्रेस के युवा नेता सनी वर्मा ने कहा कि निजी अस्पतालों की मिली भगत से अटल आयुष्मान योजना को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना का लाभ सही ढंग से शहर की जनता को नहीं मिल पा रहा है। जारी किए गए बयान में सनी वर्मा ने कहा कि आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले उपचार के नाम पर कुछ निजी हॉस्पिटलों द्वारा मनमानी की जा रही हैं, जिससे जनता परेशान है। जिसके सम्बंध में कुछ निजी हॉस्पिटल संचालकों की मनमानी की शिकायते आयुष्मान कार्ड धारकों की मिल रही है। कांग्रेसी की मांग हैं कि प्रदेश की भाजपा सरकार को इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराते हुए इस खेल में शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। वरना कांग्रेस जनता की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए सड़कों पर उतर का बड़ा आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

युवा कांग्रेसी नेता सन्नी वर्मा ने आरोप लगाते हुए सवाल किया हैं कि कुछ निजी हॉस्पिटलों में चल रहे खेल के पीछे कही कुछ सत्तारूढ दल के नेताओं का सरंक्षण तो नहीं, तभी स्वास्थ्य विभाग सब कुछ जानकार भी अनजान बनने का ढोंग करते हुए आयुष्मान योजना के पीछे चल रहे खेल को नजर अदंाज कर रहा है। कही चल रहे इस खेल में स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार की संलिप्ता तो नहीं? जोकि कई ऐसे सवाल स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी पर खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जायेगी और भाजपा के दो मुखी चेहरे का बेनकाब करेगी। उन्होंने सवाल पूछा हैं कि आखिर मोदी जी की उपलब्धि भरी आयुष्मान योजना पर कुछ निजी हॉस्पिटलों द्वारा की जा रही मनमानी पर शहर के भाजपा नेता चुप्प क्यों हैं? यह बड़ा सवाल हैं, जबकि शहर के भाजपाई छोटी-छोटी बातों को लेकर सड़कों पर उंतरने के लिए माहिर है। लेकिन अपनी ही केन्द्र की बड़ी आयुष्मान योजना पर जनपद में चल रहे खेल पर मौन है।

About The Author