Cm Dhami approved 5 hundred lack for Haridwar constituency
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी ओर हरिद्वार जिले के विकास कार्यों के किये धन की स्वीकृति की है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड पेयजल निगम में विभिन्न कार्यों के लिए 20 करोड़ की स्वीकृति भी प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में विधानसभा हरिद्वार की कई कॉलोनियों के लिए धन की स्वीकृति दी है।
हरिद्वार जिले में सीएम धामी के द्वारा कुल 521.93 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
जिसमे न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, रामनगर कॉलोनी, आर्यनगर कॉलोनी, ज्वालापुर में 208.13 लाख की धनराशि से सी.सी. मार्ग का निर्माण,
विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार में शास्त्रीनगर, मौ0 कडच्छ, मौ0 कोटरवान, मौ0 अहबाबनगर, ज्वालापुर में 212.20 लाख की धनराशि से सी.सी. मार्ग का निर्माण
विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार में गोविन्दपुरी कॉलोनी में 101.60 लाख की धनराशि से सी.सी. मार्ग के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसके अलावा गढवाल की विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग में टकोली से बगडवालधार मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण के कार्य हेतु 09 करोड़ 65 लाख 44 हजार,
विधानसभा क्षेत्र थराली के विकासखण्ड घाट में नंदप्रयाग-घाट-सुतोल-कनोल मोटर मार्ग सुधारीकरण एवं डामरीकरण के कार्य हेतु 06 करोड़ 41 लाख 86 हजार की धनराशि स्वीकृत की है।
More Stories
Viral Video – वीडियो के बाद वार्ड 19 का मुकाबला हुआ रोमांचक
वार्ड 25 में दिख रहा अलग माहौल, मतदाता पूछ रहा प्रत्याशी से सवाल
नरेंद्र सिंह नेगी के “धर्म धाद” से भाजपा में बौखलाहट