CDS Topar Himanshu welcomed by union state minster Ajay Bhatt
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट् लामाचौड़ स्थित सीडीएस की परीक्षा में देश में पहली रैंक लेकर आए हिमांशु पांडे के घर पहुंचे।
जहां उन्होंने हिमांशु के इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
भट्ट ने कहा कि हिमांशु ने सीडीएस की परीक्षा में टॉप कर न सिर्फ हल्द्वानी बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
एक गरीब परिवार से निकलकर कठिन परिश्रम, लगन और मेहनत की बदौलत सीडीएस की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करना हिमांशु के जज्बे को दर्शाता है,
भट्ट ने कहा कि हिमांशु की यह लगन और मेहनत दूसरे युवा छात्रों के लिए भी किसी प्रेरणा से कम नहीं है।
भट्ट ने हिमांशु के माता-पिता को धन्यवाद देते हुए कहा की
इस विषम परिस्थितियों में भी बेटे की पढ़ाई में माता-पिता ने सकारात्मक भूमिका निभाते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसलिए माता-पिता भी बधाई के पात्र हैं।
More Stories
पाकिस्तान को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के बड़े बोल- “2031 तक बदल जायेगा नक्शा…”
Khanpur Sidcul- चैंपियन और उमेश फिर आमने-सामने
Haridwar Property – हरिद्वार रुड़की के इस इलाके में प्रॉपर्टी लेने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें