देहरादून- इधर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के ऊपर इस्तीफे की तलवार लटकी हुई है
और उधर उनका एक ओर विवाद उत्तराखंड की राजनितिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
सीएम धामी के वीआईपी कल्चर को मुँह चिढ़ता यह पत्र विपक्ष के लिए नया मुद्दा भी बनता दिखाई दे रह है.
प्रेमचंद अग्रवाल के पीआरओ की एक चिट्टी शोशल मिडिया मे सुर्खियाँ बटोर रही है.
दरअसल प्रेमचंद अग्रवाल के पीआरओ ताजेन्द्र सिंह नेगी ने रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है.
इस पत्र में डीएम से मंत्री जी के रिश्तेदारों के लिए वीआईपी व्यबस्था कराने की बात कर रहे है.
पत्र में मंत्री जी के पाँच रिस्तेदारो के लिए हेलीकॉप्टर की टिकट तक किये जाने की बात कही है.
More Stories
Cm Dhami का बड़ा ऐलान कांवड़ में नाम और पहचान जरूरी
Kanwad Mela 2025 QR कोड से मिलेगी सभी जानकारी
भाजपा को मिल गया अपना नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव से पहले हुआ तय