देहरादून- भाजपा ने अपने बागियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए उन्हें भर का रास्ता दिखा दिया है।
काफी मां मनोवल के बाद जब ये बागी नही मने ओर चुनाव मैदान में डेट रहे तो पार्टी ने उनको बाहर का रास्ता दिखाने का काम कर दिया है ।
भाजपा ने 6 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया है जिसमे रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल शामिल है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है।
जिन सदस्यो पर कार्यवाही की गई है उनमे टीका प्रसाद मैखुरी कर्ण प्रयाग, महावीर सिंह रागंड़ धनौल्टी, जितेंद्र नेगी डोईवाला, धीरेन्द्र चौहान कोटद्वार, मनोज शाह भीमताल तथा राजकुमार ठुकराल रुद्र्पुर है।
More Stories
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
धर्म संसद हुई रद्द अब यति करेंगे पैदल यात्रा
धर्म संसद के आयोजन पर संकट के बादल, प्रशासन की दो टूक न