देहरादून। देहरादून नगर निगम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसमे भाजपा विधायक नगर आयुक्त के साथ नोकझोंक करते दिखाई दे रहे है।
भाजपा विधायक महेश जीना इस वीडियो में आयुक्त गौरव कुमार और भाजपा विधायक महेश जीना के बीच बहस हो रही है।
ख़ास खबर – हरिद्वार से निशंक का टिकट कटने के पीछे की ये चार वजह
बताया जा रहा है कूड़ा निस्तारण से जुड़े टेंडर के मामले को लेकर विधायक नगर निगम गए थे।
इस टेंडर से शॉर्टलिस्ट होकर भाजपा विधायक के बेटे को टेंडर नहीं मिला जिसपर विधायक भड़कते हुए नगर निगम जा पहुंचे।
देखिए वीडियो में क्या हुआ……….
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है यह वीडियो देहरादून नगर निगम का है जहां भाजपा विधायक महेश जीना और नगर आयुक्त गौरव कुमार के बीच तीखी नोंक झोंक हो रही है।
विधायक जी का पारा इतना चढ़ा हुआ है कि वह नगर आयुक्त पर जमकर बरस रहे हैं आग बबूला हो रहे हैं , बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक महेश जीना आज किसी काम से देहरादून नगर निगम पहुंचे थे।
आरोप लगाया जा रहा कि एमएनए दफ्तर में बैठे एक व्यक्ति द्वारा विधायक महेश जीना से बदतमीजी की गई जिसके बाद विधायक जी का पारा चढ़ गया।
उसके बाद वे नगर आयुक्त पर आग बबूला हो उठे और जमकर बरसे।
More Stories
18 नए ड्रग्स इंस्पेक्टरों की हुई तैनाती, हरिद्वार को मिले 2
Khanpur Sidcul- चैंपियन और उमेश फिर आमने-सामने
Haridwar Property – हरिद्वार रुड़की के इस इलाके में प्रॉपर्टी लेने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें