हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम में डिप्टी मेयर का सपना देखने वालों के लिए आज बड़ी खबर!
अब डिप्टी मेयर बनने का सपना देख रहे पार्षदों का सपना सपना ही बन कर रह जाएगा।
खास खबर – निगम चुनाव की जंग अभी अभी जारी, मुकदमों और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी
क्योंकि डिप्टी मेयर के लिए राज्य सरकार की संस्तुति जरूरी है।
यह कहना है हरिद्वार शहर सीट से पांच बार के विधायक मदन कौशिक का
सुने क्या कहा उन्होंने
आपको बता दे कि हरिद्वार नगर निगम में डिप्टी मेयर बनने के लिए कई पार्षद दौड़ में है जिसमें लगातार कई बार से जीत रहे पार्षद भी शामिल हैं ।
हरिद्वार शहर सीट से विधायक और इस चुनाव में भाजपा की अगुवाई कर रहे विधायक मदन कौशिक ने अपने चुनावी भाषणों में लगातार इस बात का दावा किया था कि जो भी सबसे अधिक वोटो से जीत कर पार्षद आएगा उसे निगम का डिप्टी मेयर बना दिया जाएगा।
More Stories
Assembly Election 2027 भाजपा ने खुद लिखी बदलाव की कहानी- राजीव
Uttrakhand Assembly – राज्य के 6 राजनीतिक दलों की मान्यता समाप्त, 11 को नोटिस
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं