हरिद्वार। हरिद्वार में अपने व्यवसायिक उद्देश्य के लिए आए बड़े चेहरे अब राजनीतिक जमीन तलाशने अपनी जन्मभूमि की ओर लौट रहे है।
कांग्रेस के हरिद्वार नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी के सांसद बनने के बाद हरिद्वार के ही एक बड़े नाम ने हरिद्वार से वापसी का मन बना लिया है।
यह भी पढ़े – मदन कौशिक की केदारनाथ यात्रा पर भड़क गया विपक्ष
हरियाणा में चुनावों की तारीख के ऐलान के साथ ही हरिद्वार के इस प्रतिष्ठित होटल कारोबारी और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे ओमप्रकाश जमदग्नि ने हरियाणा की सफिदो विधानसभा सीट ने टिकट की दावेदारी की है।
एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया।
भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के बीच अपनी दखल रखने वाले ओ पी अपनी इस दावेदारी के पीछे जन्मभूमि की सेवा करना बताते है।
1980 में हरिद्वार आए ओमप्रकाश जमदग्नि कहते है की उनका बहुत पहले से यह प्लान था की जब उनका बेटा उनका व्यवसाय संभालने लगेगा तो वे अपनी जन्मभूमि की सेवा करने की तैयारी करेंगे।
हरियाणा विधान सभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करना भी इसी की ओर एक कदम है।
सतपाल ब्रह्मचारी कांग्रेस से सोनीपत संसदीय सीट पर झंडा गाड़ चुके है। उन्ही की संसदीय सीट की एक विधानसभा से एक ही गांव के ओमप्रकाश जमदग्नि की भाजपा से दावेदारी कितनी मजबूत और सफल होगी यह समय ही बताएगा।
सतपाल के बाद ओमप्रकाश का हरिद्वार छोड़ हरियाणा में राजनैतिक जमीन तलाशना हरिद्वार की राजनीति में नए समीकरण जरूर गढ़ रहा है।
More Stories
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
धर्म संसद हुई रद्द अब यति करेंगे पैदल यात्रा
धर्म संसद के आयोजन पर संकट के बादल, प्रशासन की दो टूक न