देहरादून- भाजपा ने छत्तीशगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उत्तराखंड दौरे पर सवालिया निशान खड़े किए है।
भाजपा ने बघेल के उत्तराखंड दौरे पर दिए गए उनके बयान पर कटाक्ष करते हुए उनके बड़े बड़े वादों को खोखला बताया।
भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ समेत अन्य कॉंग्रेस शासित राज्यों में बेरोजगारी दर उत्तराखंड से बहुत अधिक अधिक है लेकिन यहाँ 4 लाख रोजगार के झूठे वादे कर के गए हैं।
उनके राज्यों में स्वस्थ्य सुविधाओं की हालत बेहद खस्ता है और उत्तराखंड में घर घर बेहतर स्वस्थ्य सुविधा दिलाने का बात कर रहे हैं।
उनके छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मंहगाई हटाने की बात करके गए, लेकिन खुद उनके छत्तीसगढ़ और पंजाब, राजस्थान और पंजाब में डीजल, पेट्रोल, सीएनजी के दाम उत्तराखंड से अधिक हैं।
बेहतर है कि सिलेन्डर के दाम उत्तराखंड में कम कराने से पहले उन्हे अपने अपने राज्यों में कम करके दिखाना चाहिए।
उन्होने कहा कि कॉंग्रेस भ्रष्टाचार का दूसरा नाम है तभी तो कल तक भाजपा के ज़ीरो टोलेरेन्स की सरकार के दावे पर उंगली उठाने वाले कोंग्रेसी, अब भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का वादा करते नज़र नहीं आते हैं।
More Stories
Suresh Joshi का दावा – 2027 उत्तराखंड में भाजपा फिर बनाएगी सरकार
सीएम धामी का निर्णय साहसिक ही नहीं ऐतिहासिक – सुनील
Trivendra Singh Rawat धामी के फैसले पर हरिद्वार सांसद के घर पर जश्न