देहरादून। भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर को एक्ट्रेस उर्मिला सनावर प्रकरण में फिलहाल राहत भले ही मिल गई हो।
लेकिन पार्टी की ओर से उनकी मुश्र्चिकिले बढ़ सकती है।
भाजपा ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर को नोटिस जारी किया है और स्पस्टीकरण मांगा है।
यह भी पढ़े – भाजपा नेत्री अनामिका मामले।में काँग्रेस को दिखाई दे रहा यह vip
नोटिस में पार्टी की छवि को सार्वजनिक रूप से धूमिल करने का आरोप लगाते हुए उन्हें 7 दिन के भीतर अपना जवाब दाखिल करने है।
नोटिस पर सुरेश राठौर फिलहाल ज्यादा न बोलते हुए कहते है कि वे अपना पक्ष पार्टी फोरम पर रखेंगे न कि मीडिया के सामने।
बता दे कि अभिनेत्री उर्मिला सनावर मामले में सोशल मीडिया पर सुरेश राठौर को बहुत ट्रोल किया गया था।
कई दिनों तक सोसल मीडिया में चले इस प्रकरण का पटाक्षेप सुरेश राठौर के उर्मिला को अपनानाने के बाद समाप्त हुआ।
जिसके बाद अब नोटिस आने के बाद उनकी राजनीतिक मुश्किल पार्टी के भीतर बढ़ सकती है।

More Stories
Cm Dhami उत्तराखंड में 405 रुपए होगा गन्ने का समर्थन मूल्य
अलविदा फील्ड मार्शल – राजकीय सम्मान और जनसैलाब के बीच अंतिम विदाई
Diwakar Bhatt – राज्य आंदोलन में हार न मानने वाला बीमारी से हारा