Haridwar। भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी प्रचार को गति देते हुए वार्डों में कार्यालय खोलकर अपना प्रचार तेज कर दिया है।
प्रमुख रूप से अंबेडकर नगर शास्त्री नगर श्रवण नाथ नगर भूपतवाला भीमगोड़ा कृष्णा नगर आवास विकास खन्ना नगर चाकलान हरिलोक वार्डों में चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन नगरनिगम प्रत्याशी किरण जैसल,
यह भी पढ़े – नाबालिक के साथ रेप के आरोपी कोच का उत्तराखंड सरकार ने किया बुरा हाल
विधायक मदन कौशिक जिला अध्यक्ष संदीप गोयल रानीपुर विधायक आदेश चौहान पूर्व मेयर मनोज गर्ग महामंत्री आशु चौधरी आशुतोष शर्मा विकास तिवारी लव शर्मा विमल कुमार आदि ने किया।
इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के बढ़ते जनाधार से कांग्रेस चिंतित है कांग्रेस प्रत्याशियों को लगने लगा है कि उनकी जमानत जप्त होगी।
जितने काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किए हैं यह हम सब जानते हैं भूमिगत गैस पाइपलाइन से लेकर भूमिगत विद्युत लाइन हो सड़कों का जाल हो मेडिकल कॉलेज हो हरिद्वार शहर में सड़कों का जाल हो उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल का निर्माण हो अथवा डिग्री कॉलेज संचालित करना हो भाजपा की सरकार ने चहुमुखी विकास करने का काम किया है।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों से अवगत कराने का आह्वान किया।
मेयर प्रत्याशी किरण जैसन ने भी आये हुए जनमानस को अपील करते हुए कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके द्वारा जो समर्थन मुझे दिया जाएगा मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ हरिद्वार को पूरे प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ बनाने का काम करूंगी।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि भाजपा विकास का पर्याय बन गई है और जनता को लगने लगा है कि विकास केवल भाजपा ही कर सकती है कांग्रेस राज्य में मात्र भ्रष्टाचार ही कर सकती है।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि जो उत्साह भाजपा कार्यकर्ताओं में दिख रहा है उससे भाजपा की जीत तो तय है ही हमें तो अब जीत के अंतर को इतना बढ़ाना है कि भविष्य में कांग्रेस का सिंबल लेने को कार्यकर्ता ही नहीं मिल पाए।
उन्होंने कहा केंद्र में भाजपा प्रदेश में भाजपा सांसद और विधायक भी भाजपा के और मेयर पद पर भाजपा की विजय से हरिद्वार में विकास के नए आयाम मिलेंगे और हरिद्वार जो विश्व स्तर पर अपनी धार्मिकता के कारण जाना जाता है।
More Stories
चुनावी कार्यलय के जरिए भाजपा के एकजुट और अपार समर्थन का संदेश दे गए राजीव
योगाचार्य सोनिया ने की मेयर पद की दमदार दावेदारी
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा