November 21, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Bjp declared incharge for second round maha jansampark campaign in Uttrakhand

भाजपा ने महाजनसंपर्क अभियान के लिए तय की जिम्मेदारी

देहरादून 6 जून, भाजपा ने महा जनसम्पर्क अभियान के दूसरे चरण को लेकर मुख्यमंत्री, मंत्रियों सहित पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। अभियान के दूसरे चरण में होने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ता व व्यापारी सम्मेलन समेत लोकसभा स्तर की रैलियों को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं मंत्रीयों की ज़िम्मेदारी दी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि अभियान के दूसरे चरण में पुष्कर सिंह धामी 9 जून को हरिद्वार व 11 जून को टिहरी लोकसभा के अंतर्गत देहरादून के व्यापारी सम्मेलन में शिरकत करेंगे । इसके अलावा अल्मोड़ा लोकसभा के पिथौरागढ़ में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, नैनीताल के हल्द्वानी में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व पौड़ी के श्रीनगर में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा वहां होने वाले व्यापारी सम्मेलन में शामिल होंगे। पार्टी की तरफ से 70 विधानसभाओं में होने वाले  सम्मेलन में 70 वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पूर्व दायित्वधारियों को लगाया गया है। पार्टी पदाधिकारियों का संयुक्त सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है जिसमें विधानसभा के सभी पूर्व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ सरकार एवं संगठन के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सामूहिक टिफिन बैठक की जाएगी । उन्होंने बताया कि सभी 5 लोकसभा में होने वाली रैलियों के लिए संयोजक के अलावा समन्वयक के तौर पर प्रदेश सरकार के मंत्रियों को भी जिम्मेदारी दी गई है । जिसमें अल्मोड़ा की रैली के लिए सौरभ बहुगुणा, नैनीताल के लिए रेखा आर्य, पौड़ी के लिए धन सिंह रावत, हरिद्वार के लिए सुबोध उनियाल एवं टिहरी के लिए प्रेम चंद्र अग्रवाल प्रमुख हैं । इन रैलियों के लिए संयोजक एवं सहसंयोजक के रूप में क्रमशः अल्मोड़ा के लिए प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट एवं वीरेंद्र वाल्दिया नैनीताल के लिए प्रदेश महामंत्री  खिलेंद्र चौधरी एवं  जोगेंद्र रौतेला टिहरी के लिए प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी एवं रमेश चौहान हरिद्वार के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार एवं किरण चौधरी तथा पौड़ी के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट एवं विजय कपर्वाण को नियुक्त किया गया है।

About The Author