December 21, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

एससीएसटी कानून काला कानून:दिवाकर

हरिद्वार ब्यूरो। पूर्व मंत्री व् यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार द्वारा एससीएसटी एक्ट में संशोधन को काला कानून करार दिया। उन्होंने कहा कि आनेवाले कल में कोई भी किसी को झूठे केस में फंसा सकता है इसके विरोध के लिए यूकेडी जनता के बीच जाकर आगे की रणनीति तय करेगी।  वही हरिद्वार में अतिक्रमण अभियान पर बोलते हुए उन्होंने राज्य सरकार को अक्ल से पैदल होने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों सरकारों ने राज्य निर्माण के समय लोगो को सरकारी संपत्ति के बारे में समझाया नहीं। जल्द ही अतिक्रमण के विरोध में यूकेडी व्यापारियों के साथ जनजागरण में उतरेगी। वही उन्होंने राज्य में सभी प्राइवेट इंडस्ट्री में 70 प्रतिशत राज्य के युवाओं को नौकरी देने की बात कही और कहा कि यदि कोई इंडस्ट्री ऐसा नहीं करती है तो उसे राज्य में रहने नहीं दिया जायेगा चाहे इसके लिए यूकेडी को कुछ भी करना पड़े करेगी।

About The Author