देहरादून- सहारनपुर की एक युवती ने देहरादून के एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया.
एक शादी समारोह में हुई दोनों की मुलकात दोस्ती में बदली और फिर कस्मे और वादे हुए इन कसमो का अंत पुलिस थाने में हुआ.
दोनो की दोस्ती का पता उनके माता-पिता को चला तो उनके माता पिता ने दोनो की शादी के लिए बातचीत शुरू की थी।
युवती ने आरोप लगाया कि जब शादी की बात युवती और रजनीश के मध्य हो गयी तब रजनीश प्रार्थिनी से मिलने आता था.
उसे अपने साथ रेस्ट्रोरेन्ट व अन्य जगहों पर घुमाने ले जाता था तथा कई बार उसका शारीरिक शोषण किया ।
युवती ने बताया कि रजनीश ने use देहरादून भी बुलवाया और यंहा भी उसके साथ गलत काम किया.
युवती ने आरोप लगाया कि रजनीश अपने साथ प्रार्थिनी को नई नई जगहों पर रेस्ट्रोरेन्ट व एकान्त में बने हट्स में ले जाता था ।
जहां रजनीश प्रार्थिनी से कहता था कि अब तो हमारी शादी होने वाली है
अब हमारे बीच दूरियां अच्छी नही लगती है तो अब शर्म कैसी और रजनीश प्रार्थिनी को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में बहला फुसलाकर शारीरिक शोषण करता था ।
बताया गया की रजनीश के घरवालों ने रिश्ता तोड़ दिया गया और कहा कि हम अपने लड़के रजनीश की शादी तुम्हारी लड़की से नही कर सकते हैं।
इसके बाबजूद भी रजनीश युवती के सम्पर्क कर रहा था और वह प्रार्थिनी से लगातार फोन के माध्यम से बात व व्हाटसएप चैटिंग करता रहा ।
युवती ने आरोप लगाया कि उसकी अस्मिता के साथ रजनीश द्वारा खिलवाड़ किया गया है और उसकी लज्जा भंग की गई है।
पीड़ित ने पुलिस को रजनीश के साथ खिंचवाई हुई कुछ फोटोग्राफ, रजनीश का व्हाटसएप पर हुई बातचीत का विवरण भी पेश किया है.
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इसकी छानबीन शुरू कर दी है.
More Stories
PP के संत बनने से अखाड़ा नाराज, बनाई जांच समिति
Haridwar jwellery showroom loot case- STF को सौंपी गई जांच
कलियर गेस्ट हाउस में चल रहा था धंधा, लड़कियों सहित 19 गिरफ्तार