December 5, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

uttrakhand-stf-arrested-husband-and-wife-allegedly-paper-leak-case

पटवारी परीक्षा पेपर लीक- मिलिए लोक सेवा आयोग के बंटी और बबली

 

देहरादून- लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई पटवारी लेखपाल परीक्षा पेपर लीक मामले में ऐसी अपने आयोग के ही अनुभाग अधिकारी को गिरफ्तार किया

पूछताछ के बाद STF उसके पत्नी को भी हिरासत में लिया जिसके पास से लाखों की नकदी ब्लैंक चेक और अभ्यर्थियों के कागजात भी बरामद हुए.

इस मामले में अभी तक हुई पांच गिरफ्तारी ओं में एसटीएफ ने 41,50,000 /- रूपये बरामद किए हैं.

पटवारी परीक्षा पेपर लीक मामले में लोक सेवा आयोग के अधिकारी की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं

एसटीएफ को हरिद्वार स्थित लोक सेवा आयोग के आवास से नगदी और बैंक के ब्लैंक चेक बरामद हुए हैं

जिससे साफ होता है की पति पत्नी ने पेपर लीक करने की एवज में ब्लैंक चेक लिए यही नहीं कुछ अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र भी व्यक्ति अपने बरामद किए हैं.

’’लेखपाल/पटवारी परीक्षा लीक प्रकरण में एसटीएफ ने कार्यवाही करते हुए एक महिला को भी गिरफ्तार किया है

इस मामले में एसटीएफ अभी तक 5 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है जबकि 40 लाख से अधिक की नगदी और चेक भी बरामद की जा चुकी है

भर्ती परीक्षाओं में धांधली का दंश झेल रहा उत्तराखंड में 2 दिन पहले हुई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले से हड़कंप मच गया

उत्तराखंड एसटीएफ ने इस मामले में एक महिला सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

हालांकि गुरुवार कोई श्याम एसटीएफ ने पकड़े गए चार आरोपियों से लेखपाल पटवारी परीक्षा लीक मामले में 22,50,000 रूपये बरामद किए थे

लेकिन रात होते-होते एसटीएफ ने मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया जिसके बाद बरामद की गई रकम 4000000 से भी अधिक हो गई.

एसटीएफ इस प्रकरण में प्रकरण में कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार संजीव चतुर्वेदी,

अनुभाग अधिकारी, लोक सेवा आयोग,उत्तराखण्ड की पत्नी रितु को उनके आवास लोक सेवा आयोग, आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया.

साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर लाखो की नकदी, बैंक के ब्लैंक चैक व अभ्यार्थियों के शैक्षिक दस्तावेज बरामद किये गये.

एसटीएफ का दावा है कि इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

*गिरफ्तार आरोपियों से बरामद नगदी*
1. राजपाल:- 10 लाख नकद, अभ्यार्थियों के दस्तावेज व परीक्षा के प्रश्नो की प्रति
2. संजीव:- 08 लाख, अभ्यार्थियों के दस्तावेज, चैक व परीक्षा के प्रश्नो की प्रति
3. रामकुमारः- 01 लाख रूपये, परीक्षा के प्रश्नो की प्रति

इस मामले में अभी तक हुई पांच गिरफ्तारी ओं में एसटीएफ ने 41,50,000 /- रूपये बरामद किए हैं.

About The Author