युवा शंखनाद ने किया युवा प्रतिभाओं को सम्मानित
युवा देश का भविष्य हैं-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार, 12 जनवरी। युवा शंखनाद रजिस्टर्ड के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान दे रहे युवा प्रतिभा सम्मान समारोह में 56 युवाओं को सम्मानित किया गया।
आर्यनगर चैक के समीप स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम का राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक डा.विशाल गर्ग एवं महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश,
सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, जिला संच संचालक रोहिताश कुंवर, विनय कुमार, विश्वास सक्सेना, सचिन अरोरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
खास खबर पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने पकड़े आयोग के बंटी और बबली
युवा शंखनाद के डा.विशाल गर्ग ने विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक गतिविधियों में अपना सहयोग कर रहे युवाओं को सम्मानित कर अच्छा संदेश दिया है।
सम्मानित हुए युवा
कार्यक्रम में कपिल गुर्जर, अजय जोशी, कार्तिक यादव, निपुण जिंदल, आयुष डंगवाल, कुणाल धवन, अमन वर्मा, दीपेश भगत, सोनू थापा, आयुष छाबड़ा, कमल खड़का, सचिन तिवारी, पारस सैनी, विनीत बोगा,
विशाल अनेजा, भोला शर्मा, करण पंडित, कपिल, लक्की शर्मा, ललित चंचल, इशिका जैन, आदित्य सक्सेना, सिल्की, मोहित चैहान, वैष्णवी झा, डा.अश्विनी टोंक, मनोज निषाद, संदीप बनर्जी, लक्ष्य टुटेजा, स्वाति उपाध्याय, आस्था गोयल, विनय कुमार, हंसवी टोंक, शाहिद अली आदि को शाॅल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
दुनिया में देश का नाम रोशन कर रही हैं भारत की युवा प्रतिभाएं-कमल खड़का
युवा शंखनाद द्वारा आयोजित युवा प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए गिरवर नाथ जनकल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने कहा कि युवाओं पर ही देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है।
प्रसन्नता का विषय है कि युवा वर्ग समाज सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
सम्मानित किए जाने से युवाओं का उत्साह बढ़ेगा और वे अधिक सक्रियता के साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे।
कमल खड़का ने कहा कि भारत सर्वाधिक युवा जनसंख्या वाला देश है। देश की युवा प्रतिभाएं पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रही हैं।
युवाओं की प्रतिभा और लगन से भारत एक बार फिर विश्व गुरू की पदवी पर आसीन होगा और पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करेगा।
उन्होंने कहा कि गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट अपने विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज के जरूरतमंद व वंचित वर्ग के उत्थान में निरंतर सहयोग कर रहा है।
More Stories
National Game – जनवरी में उत्तराखंड में जुटेंगे द्देश भर के खिलाड़ी
SSP Haridwar ने बदल दिए कई चौकियों के प्रभारी, देखे पूरी लिस्ट
भू कानून पर ‘पहाड़’ की दहाड़ से घबराई सरकार, मंत्री ने कही बड़ी बात