November 23, 2023

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

uttrakhand-stf-aressted-lawrensh-gaing-sharp-shooter-with-punjab-police

uttrakhand-stf-aressted-lawrensh-gaing-sharp-shooter-with-punjab-police

Uttrakhand STF ने Lawrensh Bishnoi गैंग के शार्प शूटर को किया गिरफ्तार

Uttrakhand STF ने पकड़ा Lawrensh Bishnoi गैंग के शार्प शूटर को।

देहरादून।उत्तराखंड एसटीएफ ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 1 शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है।

दरअसल लॉरेंस बिश्नोई गैंग का यह साल शूटर पंजाब में हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है।

मिल रही जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस से मिली नीड के बाद उत्तराखंड एसटीएफ ने कार्यवाही करते हुए देहरादून से

इसे गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड अपराधियों के छुपने का एक आसान जरिया बना हुआ है ।

अमूमन देखने में आया है कि अपराधी उत्तर प्रदेश या दूसरे राज्यों में वारदात करने के बाद उत्तराखंड में शरण लेते हैं।

पूर्व में भी इस तरह के कई मामले सामने आए जहां वारदात को अंजाम देने के बाद उत्तराखंड में अपराधी शरण लेते रहे हैं

बहरहाल इस मामले में पंजाब पुलिस ने भी उत्तराखंड एसटीएफ को के काम की सराहना की है।

जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ दोनों ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्यवाही की जा रही है

About The Author