Mass Murder से इलाके में मचा हड़कंप,एक ही परिवार के तीन बेटीयों सहित पति-पत्नी के मीले शव।
प्रयागराज। नवाबगंज में एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या का मामला,पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
डॉक्टरों के पैनल से शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा,एसएसपी अजय कुमार ने जांच के लिए सात टीमें गठित की।
दो बिन्दुओं पर फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी,परिवार के मुखिया राहुल तिवारी का शव फंदे से लटका मिला।
जिससे यह कहा जा रहा है कि राहुल ने ही पत्नी और बेटियों की हत्या कर की खुदकुशी।
दूसरा यह कि किसी तीसरे व्यक्ति ने सभी की हत्या कर दी है,
पांच लोगों की हत्या से गांव में मचा हड़कंप,42 वर्षीय राहुल तिवारी और पत्नी 38 वर्षीय प्रीति का शव मिला है।
तीन बेटियों उम्र 12, 08 और 03 वर्ष का भी शव मिला है,परिजन ससुराल पक्ष से विवाद को हत्या की वजह बता रहे हैं।
कौशांबी का रहने वाला परिवार नवाबगंज के खागलपुर में किराए पर रहता था। फारेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड ने भी मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं।
More Stories
सन्यासी से गृहस्थ होकर सांसद बने महेश की जांच के लिए बनी कमेटी
थूक जेहाद पर उत्तराखंड पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Haridwar Jail में चल रही थी रामलीला, दो कैदियों ने उठाया फायदा हुए फुर्र