March 21, 2023

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

mass-murder-5-family-members-killed-in-paryagraj

mass-murder-5-family-members-killed-in-paryagraj

Mass Murder : एक ही परिवार के पाँच लोगों की हत्या, 3 साल की बच्ची को भी नही बख्शा

Mass Murder से इलाके में मचा हड़कंप,एक ही परिवार के तीन बेटीयों सहित पति-पत्नी के मीले शव।

 

प्रयागराज। नवाबगंज में एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या का मामला,पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

डॉक्टरों के पैनल से शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा,एसएसपी अजय कुमार ने जांच के लिए सात टीमें गठित की।

दो बिन्दुओं पर फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी,परिवार के मुखिया राहुल तिवारी का शव फंदे से लटका मिला।

जिससे यह कहा जा रहा है कि राहुल ने ही पत्नी और बेटियों की हत्या कर की खुदकुशी।

दूसरा यह कि किसी तीसरे व्यक्ति ने सभी की हत्या कर दी है,

पांच लोगों की हत्या से गांव में मचा हड़कंप,42 वर्षीय राहुल तिवारी और पत्नी 38 वर्षीय प्रीति का शव मिला है।

तीन बेटियों उम्र 12, 08 और 03 वर्ष का भी शव मिला है,परिजन ससुराल पक्ष से विवाद को हत्या की वजह बता रहे हैं।

कौशांबी का रहने वाला परिवार नवाबगंज के खागलपुर में किराए पर रहता था। फारेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड ने भी मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं।