Special Task force busted one men with leopard’s skin
उत्तराखंड। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स में लेपर्ड की खाल के साथ एक व्यक्ति कोोो गिरफ्तार किया।
कुमाऊं यूनिट की एसटीएफ ने वन तस्कर को गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड मेंतस्करों तस्करों पर नकेल नहीं लग पा रहीी है।
शायद यही वजह हैै कि लगातार तस्करों की दखलअंदाजी जंगलोंं में बनीीी हुई है।
टास्क फोर्स के आंकड़े इस बात की गवाााही देते हैं उत्तराखंंंंड के जंगलों में अभी वन तस्करोंं की दखलअदाजी है।
स्पेशल टास्कक फोर्स ने पिछले 1 साल में 8 ऐसे मामले वर्कआउट किए हैं जिसमें 12 से अधिक तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा है।
ताजा मामला सुरई रेंज के है जनः पर तस्करों ने महीनों पहले फंदा लगाकर leopard का शिकार किया।
सुरई रेंज में छः माह पूर्व किया गया था फंदा लगाकर शिकार।गुलदार की खाल छह फीट लंबी व चार फीट चौड़ी
More Stories
हरीश रावत के करीबी कांग्रेसी नेता के घर ED की छापेमारी
Dehradun Haridwar पुलिस का ज्वाइंट एनकाउंटर, एक बदमाश घायल
सन्यासी से गृहस्थ होकर सांसद बने महेश की जांच के लिए बनी कमेटी