युवक के अधजले शव ने खड़े किए के सवाल,sucide point से sdrf ने गहरी खाई से किया था बरामद
नैनीताल – भीमताल, सुसाइड प्वाइंट के पास 500 मीटर गहरी खाई से एक शव को किया बरामद।
एसडीआरएफ पोस्ट प्रभारी नैनीताल से लाल सिंह ने बताया गया कि उक्त युवक का शव आधा जला हुआ था।
एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि भीम ताल सुसाइड प्वाइंट के पास गहरी खाई में एक शव दिखाई दे रहा है।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट नैनीताल से मुख्य आरक्षी लाल सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर गहरी खाई में उतरकर उक्त शव तक अपनी पहुंच बनाई
जिसके उपरांत 500 मीटर गहरी खाई से शव रजत भल्ला पुत्र लक्ष्मी लाल उम्र 27 वर्ष निवासी हल्द्वानी देवलचोड के शव को बरामद
अत्यंत दुर्गम रास्तो से होते हुए बॉडी बैग व रोप के माध्यम से मुख्य तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
एसडीआरएफ पोस्ट प्रभारी नैनीताल से मुख्य आरक्षी लाल सिंह द्वारा बताया गया कि उक्त युवक का शव आधा जला हुआ था। जिसकी पहचान उनके परिजनों द्वारा की गई है।
More Stories
Viral Video -उत्तराखंड में फिर सामने आया थूक कांड का एक और वीडियो
Viral Video – बिजली के कनेक्शन काटने को लेकर हो गई हाथापाई
बहादराबाद Industrial Area में ड्रग्स विभाग की कार्रवाई