Police arrested 5 people including 2 doctor alleged cheating in MD exam
ऋषिकेश। AIIMS के MD की परीक्षा में नकल कराने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ख़ास ख़बर – मंशा देवी मंदिर में चलेगा अब नया नियम, बंद होगी यह पुरानी व्यवस्था
जिसमे दो एम्स के दो डॉक्टर भी शामिल है। देहरादून पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से तीन टैबलेट, तीन मोबाइल, दो मेडिकल संबंधित किताब और एक लग्जरी कार बरामद की है।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई जिसमे MD की परीक्षा पास करने के लिए अभियार्थियों से 50-50 लाख रुपए लिए गए थे।
परीक्षार्थियों को मोबाइल से प्रश्न पत्रों की फोटो मंगाकर टेलीग्राम के माध्यम से जवाब भेज रहे थे।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
जिनकी पहचान एम्स में कार्यरत डॉक्टर अमन, डॉक्टर वैभव, मुख्य आरोपी अजीत, विजुल गौरा और जयंत के रूप में हुई है। आरोपी जींद रोहतक पटियाला और हिसार के रहने वाले हैं।
एसएसपी ने बताया कि सीओ संदीप नेगी और कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने आरोपियों से गहन पूछताछ की है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सभी आरोपी हिमाचल प्रदेश के अलग अलग केंद्रों में परीक्षा दे रहे तीन अभ्यर्थियों को नकल करवा रहे थे।
परीक्षार्थियों को मोबाइल से प्रश्न पत्रों की फोटो मंगाकर टेलीग्राम के माध्यम से जवाब भेज रहे थे। मुख्य आरोपी अजीत ने एमडी की परीक्षा में पास कराने की ऐवज में प्रत्येक अभ्यर्थी से पचास पचास लाख रुपए लिए हैं।
एम्स के दोनों डॉक्टरों को प्रश्नों के सही उत्तर देने के लिए दो-दो लाख रुपए दिए है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस और एसओजी देहात ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस जांच में जो भी नाम और सामने आएंगे उनकी भी जल्दी ही पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम और एसओजी देहात को शाबाशी दी है।
More Stories
IPS Lokeshwar Singh अब UN के इस संगठन में देंगे अपनी सेवाएं
Cough Syrup – राजस्थान-मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, एडवाइजरी लागू
CM Dhami – युवाओं के बीच पहुंचकर सीबीआई जांच की घोषणा