police action agnest Haridwar jila panchayat
हरिद्वार। विधवा महिला की तहरीर पर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के पति और
जेठ पर 420, 506 धारा में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुस्तफाबाद, पथरी निवासी महिला हशमा उर्फ हाशिमा ने पुलिस को तहरीर देकर
अनीस और नजीम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मुस्तफाबाद, पथरी ने उसकी मौजा नेहन्दपुर, परगना ज्वालापुर,
तहसील लक्सर स्थित कृषि भूमि को फर्जी तरीके से अपने नाम करा लिया
और इस संबंध में बात करने पर उल्टा मुकदमा करने और जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद हाशमा ने 30 जून 2021 को आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
महिला की तहरीर पर पुलिस ने एसआई मनोज नौटियाल को मामले की जांच सौंपी।
जांच पूरी होने के उपरांत पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 506 का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
More Stories
हरीश रावत के करीबी कांग्रेसी नेता के घर ED की छापेमारी
Dehradun Haridwar पुलिस का ज्वाइंट एनकाउंटर, एक बदमाश घायल
सन्यासी से गृहस्थ होकर सांसद बने महेश की जांच के लिए बनी कमेटी