हरिद्वार- 22000 लोगों को करोड़ों की चपत लगाकर रातों-रात लोग फरार हो गया यह लोग कई सालों से अपनी गाढ़ी कमाई का पाई पाई जमा कर रहे थे
मुस्लिम फंड के नाम पर जमा की गई इस राशि का अभी तक आकलन तो नहीं हो पाया लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है
कि यह राशि 30 करोड़ से भी अधिक हो सकती है मुस्लिम फंड के नाम से चल रही यह कंपनी हरिद्वार में करीब 15 सालों से लोगों का पैसा जमा कर रही थी.
गरीब मुसलमानों को शरीयत का हवाला देकर अवैध तरीके से इस मुस्लिम फंड कबीर म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड के नाम से चलाया जा रहा था
फिलहाल पुलिस ने लोगों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
रविवार की सुबह ज्वालापुर कोतवाली मैं हजारों लोग जमा हो गए मुस्लिम समाज की इस भीड़ में महिला बुजुर्ग युवा और बच्चे सभी शामिल थे इन लोगों का आरोप खाकी शरीयत के नाम पर सालों से पैसा जमा कर रही है
मुस्लिम फंड के लोग पैसा लेकर फरार हो गए. स्थानीय लोग पुलिस से फरार आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते उनकी जीवन भर की जमा पूंजी वापस दिलाने का काम की.
लोगों ने बताया कि मुस्लिम फंड में यह लोग बिना प्याज का पैसा जमा करते थे यही नहीं लोगों को शरीयत का हवाला इसके लिए दिया जाता था.
लोगों के गुस्से के बाद हरकत में आई हरिद्वार पुलिस ने फिलहाल मामला तो दर्ज कर लिया है
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया अभी तक इस मामले में 22000 लोगों के करोड़ों रुपए लेकर मुस्लिम फंड के लोग फरार हो गए हैं
फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है उन्होंने बताया कि इस मामले में एसओजी को लगा दिया गया है आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
अनुमान के मुताबिक लोगों के करीब बीस से 30 करोड रुपए लेकर मुस्लिम फंड संचालक अब्दुल रज्जाक और उसकी टीम फरार हो गए हैं. माना यह जा रहा है कि पैसा और ज्यादा बढ सकता है.
More Stories
कॉरिडोर के बाद काँग्रेस का भाजपा पर “लीज की जमीन” का हमला
नरेंद्र सिंह नेगी के “धर्म धाद” से भाजपा में बौखलाहट
Viral Video -उत्तराखंड में फिर सामने आया थूक कांड का एक और वीडियो