Haridwar police workout murdered mystery, 4 accuseds arrested
हरिद्वार- हरिद्वार पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री, हत्या कर ड्रम में छिपाया था शव
2 अक्टूबर को थाना भगवानपुर के ईद का चांद कॉलोनी में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है
पुलिस ने हत्या के मामले में 4 लगों को गिरफ्तार किया है पुलिस जानकारी के अनुसार सभी आरोपी बुलंदशहर के रहने वाले हैं
यह भी पढ़ें- ठगी के मामले में 25000 का इनामी था यह हरिद्वार का पूर्व प्रधान
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि किराए के मकान में लोहे की टंकी में आरोपियों ने शव को रखा था
बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी मौका तलाश रहे थे मौका ना मिल पाने के चलते आरोपी 2 दिन तक बॉडी के साथ रहे.
पुलिस टीम को मृतक की जेब से एन0टी0एल0 कम्पनी का एक कागज मिला था जिस आधार पर पुलिस द्वारा कम्पनी के कर्मचारियों से मृतक की शिनाख्त की.
जिसमें मृतक नितिन भंण्डारी पुत्र ओम प्रकाश भंण्डारी जो पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला था.
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस के आधार पर आरोपी के मोबाईल नम्बर मिले
जिससे मोबाईल नम्बर की आई0डी0 बुलन्द शहर यूपी मिलने पर एक पुलिस टीम को तुरन्त बुलन्द शहर के लिए रवाना किया गया.
पुलिस टीम को मिली जानकारी के आधार पर यह घटना 27 नवंबर की रात को हुई थी
28 को आरोपी शव को छुपाने के लिए कस्बा भगवानपुर बाजार से अनाज की बड़ी टंकी खरीदकर लाये
टंकी में सब रखने के बाद अगले दिन आरोपी किराये का मकान खाली करके अपना सामान महिन्द्रा पिकअप से लेकर बुलन्द शहर चले गये.
पुलिस टीम को मिली जानकारी अनुसार महिन्द्रा पिकअप चालक द्वारा बताया गया कि मेरी महिन्द्रा पीकअप दो लड़को ने अपना घर का सामान बुलन्द शहर ले जाने के लिए बुक करायी थी जो कि बुलट मोटर साईकिल में आये थे.
जिसके बाद मोटरसाइकिल के नंबर से अभियुक्तों के नाम और पते की पहचान हो पाई.
पुलिस टीम ने गुलशन बेगम पत्नी जफर, विधि विवादित किशोर को बुलन्दशहर से पकड़ा गया.
जिनकी निशांदेही पर मृतक का गेस स्लेण्डर व फ्रीज व घटना में प्रयुक्त बुलट मोटर साईकिल UK17S4986 बरामद की गयी.
उसके बाद पुलिस ने आजाद पुत्र जफर, नौशाद पुत्र जफर को बुलन्दशहर से उनके किराये के कमरे गिरफ्तार किया.
जिनसे मृतक से लिए गये एक लाख दस हजार रूपये नगद व मृतक का अन्य सामान बरामद किया गया।
More Stories
हर की पौड़ी पर विशेष प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन
मांगे पूरी न होने पर उत्तराखंड पॉवर लेखा एसोसिएशन का हल्ला बोल
3 लाख दीपकों की रोशनी के बीच 500 ड्रोन दिखाएंगे कमाल