Haridwar police arrested four accused Bahadarabad bank robary
Haridwar-मिनी बैंक के मालिक से लूट करने पर 4 अभियुक्त गणो को मय लूट के माल के साथ किया गिरफ्तार किया है.
14 अक्टूबर को पंजाब नेशनल बैंक के मिनी बैंक से लूट का मामला दर्ज हुआ था.
जिसमें कुल 1,22,530 रुपये नगद व कुछ दस्तावेज थे जिसमे मामला पंजीकृत किया गया ।
विवेचना के दौरान वादी द्वारा अपने दस्तावेजो को चेक करने पर उपरोक्त घटना कुल ₹55000 की लूट होना प्रकाश में आया ।
घटना का अनावरण- उक्त घटना से क्षेत्र मे सनसनी फेल गई थी ।
पुलिस ने इसके एस.ओ.जी की कुल 4 टीमो का गठन किया गया ।
घटनास्थल के आसपास आने-जाने वाले मार्गो पर लगे करीब 400 CCTV कैमरो का बारीकी से अवलोकन किया गया ।
पिडित के मिनी बैंक के पास लगे सभी सी.सी.टी.वी केमरो को करीब 4से 5 दिन के केमरो का अवलोकन किया गया ।
पिडित के बैंक मे पिछ्ले 1 माह मे आये सभी ग्राहको की जानकारी लेकर एक डाटा बेस तैयार किया गया ।
सी.सी.टी.वी के छानबीन मे कुल 2 मोटर साईकिलो पर कुल 4 लोगो को चिह्नित किया गया.
पुलिस ने कावंड़ पटरी मार्ग की तरफ से पॉवर हॉऊस से 02 मोटर साईकिलो पर सवार 04 व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
पकडे गए आरोपियों ने बताया कि अक्षय और अंकित पुर्व मे सदर कोतवाली सहारनपुर से जैल जा चुके है वही पर इन दोनो द्वारा बडी घटना कारित करने की योजना बनाई थी ।
अंकित की सहारनपुर मे मोटर साईकिल ठीक करने की दुकान है , और अक्षय की इंदिरा नगर मे चाय समौसे की दुकान है ।
अक्षय के मोहल्ले के ही रहने वाले मोनू और सूरज भी इनके अपराध मे शामिल हो गये ।
इन लोगो द्वारा पुछताछ मे यह भी स्वीकार किया है कि इस घटना से करीब 1 माह पुर्व इन चारो द्वारा उक्त घटना कारित करने हेतु रेकी की थी ।
लूट करने के बाद सभी अपराधी सहारनपुर पहुच कर आपस मे लूटे हुये पैसे बांट लिये
More Stories
PP के संत बनने से अखाड़ा नाराज, बनाई जांच समिति
IAS Transfers – हरिद्वार डीएम, सीडीओ सहित बदले गए कई जिलों के जिलाधिकारी
हरिद्वार सहित प्रदेश के 100 शराब की दुकानों पर एक साथ छापेमारी