May 16, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Drugs Department founded narcotics injection and banned pils in Joint operation in Roorkee

Drugs Department- ANTF के साथ मिलकर नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

Drugs Department founded narcotics injection and banned pils in Joint operation in Roorkee

Haridwar। Haridwar Drugs विभाग की पुलिस के साथ मिलकर नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।

मेडिकल स्टोर मे छापेमारी के दौरान नारकोटिक्स के इंजेक्शन सहित बड़ी मात्रा में मिली नशीली दवाई।

रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाड़ली गुर्जर गाँव मे CIU रुड़की की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने ANTF टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से भारत मेडिकल स्टोर पर छापमारी की।

Drugs Department founded narcotics injection and banned pils in Joint operation in Roorkeeजिसमे मौके पर 137 नारकोटिक्स इंजेक्शन और भारी मात्रा मे नशीली दवाईया बरामद हुई।

मौके पर टीम ने एक नाबालिग समेत एक युवक को हिरासत मे लिया वहीं मेडिकल स्वामी मौके पर मौजूद नहीं मिला जिसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें – हरिद्वार में इन मेडिकल स्टोर पर हुई थी सीज की कार्यवाही, कुछ दिन खुल गई!

आपको बता दे कि हरिद्वार जिले में ड्रग विभाग की तरफ से आज मेडिकल होल सेलरो के सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है।

जिसके दौरान मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक मेडिकल स्वामी द्वारा संबंधित कागज ना दिखाने पर टीम ने मौके पर ही मेडिकल बंद कराया।

वहीं इसी बीच रुड़की सी आई यू टीम की सूचना पर गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला पाड़ली गुर्जर स्थित भारत मेडिकल पर ड्रग विभाग की टीम पहुँची।

जंहा पर टीम को नारकोटिक्स इंजेक्शन नारकोटिक्स दवाइयां बरामद हुई।

जिसमें मौके पर एक युवक को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ की जा रही है मेडिकल स्वामी मौका पाकर फरार होना बताया गया।

आगे की कार्रवाई टीम ANTF, ड्रग विभाग और पुलिस द्वारा की जा रही हैं।

छापेमारी की कार्यवाही में सी आई यू टीम…. अंकुर शर्मा, एस ओ जी प्रभारी रुड़की,अश्वनी कुमार, हेड कोंस्टेबल

ड्रग विभाग की ओर से अनिता भारती, ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार,
मेघा, ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार,अमित कुमार आजाद, ड्रग इंस्पेक्टर रुद्रप्रयाग, हार्दिक भट्ट,ड्रग इंस्पेक्टर चमोली

ए एन टी एफ, टीम…si रणजीत सिंह तोमर, हेड कोंस्टेबल मुकेश कुमार, सुनील कुमार, हेंड कोंस्टेबल, राज वर्धन भट्ट, हेड कोंस्टेबल शामिल रहे।

About The Author