एक तरफा प्यार नही छात्र की ईगो तो हत्या की वजह, बदला लेना चाहता था आरोपी
देहरादून(अरुण शर्मा)। हरिद्वार की छात्रा की हत्या काटने वाले छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस खुलासे में एक तरफा प्यार जैसी कोई कहानी सामने नही आई है।
दरअसल छात्र के सोशल मीडिया पर फोटो पर किये गए कमेंट का मामला था।
एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि फोटो पर कमेंट करने के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था और इसमें कुछ सीनियर्स के द्वारा आरोपी छात्र से माफी भी मंगवाई गई थी।
जिसके बाद से आरोपी छात्र बदला लेने की सोच रहा था।
देहरादून में छात्रा की गोली मारकर हत्या करने वाला खूनी प्रेमी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है । आपको बता दें कि खूनी प्रेमी ने सरेआम छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने गंभीर हालत में छात्रा को अस्पताल में पहुंचाया जिसके बाद चिकित्सा उसको मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मामले को एकतरफा प्यार से जोड़कर जांच में आगे बढ़ रही थी।
मृतक छात्रा हरिद्वार के ज्वालापुर की रहने वाली है जोकि डी फार्मा की पढ़ाई करने के लिए देहरादून में रहती थी
लेकिन प्रेमी आदित्य तोमर शामली का रहने वाला था और अपनी सनक के चलते छात्रा पर बीच बाजार में गोलियां दाग दी साथ ही एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने घटना का खुलासा किया
More Stories
Viral Video -उत्तराखंड में फिर सामने आया थूक कांड का एक और वीडियो
Viral Video – बिजली के कनेक्शन काटने को लेकर हो गई हाथापाई
बहादराबाद Industrial Area में ड्रग्स विभाग की कार्रवाई