January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Online KYC कराते हुए रहे सतर्क,नही तो हो जाएगी ऐसी बड़ी घटना

हरिद्वार। Online KYC कराना कितना भारी पड़ सकता है इसका एक उदाहरण हरिद्वार के सिडकुल के रामेश्वर यादव के साथ हुई घटना से पता चलता है।

हालांकि Haridwar Police की मुस्तैदी ओर तुरंत कार्यवाही ने मामले को संभाल लिया।

दरअसल रामेश्वर यादव निवासी सिडकुल हरिद्वार के साथ केवाईसी को अपडेट करने के नाम पर उनके खाते ₹324998 निकाल लिए हैं।

पीड़ित द्वारा बताया गया कि उसने अपनी बहन की शादी के लिए धनराशि को अपने अकाउंट में जमा कर रखा था जिसे साइबर ठगों द्वारा धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया।

ठगी की जानकारी मिलने पर साइबर सेल कर्मियों wallet/gateway company से पत्राचार किया बल्कि 200000 रु की रकम भी वापस कराई।

शिकायतकर्ता द्वारा रुपये वापस मिलने पर हरिद्वार साइबर सेल को धन्यवाद किया है।

 

About The Author