Campaign against illegal liquor Abkari Vibhag destroyed thousands of liters of lahan in Vaanganga area
हरिद्वार अवैध शराब के खिलाफ आपकारी विभाग का अभियान लगातार जारी है हरिद्वार रुड़की और लक्सर की संयुक्त कार्रवाई में विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी
अलग-अलग जगह की गई कार्रवाई में आबकारी विभाग ने सेकंड हजारों लीटर लहन नष्ट किया तो वही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया
लक्सर के बाणगंगा इलाके में की गई इस कार्रवाई में ड्रोन की मदद ली गई थी
खास खबर- स्वास्थ्य सचिव ने हरिद्वार में डेंगू की व्यवस्थाओं को लेकर लगे अधिकारियों की क्लास
आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल जी एवं ज़िलाधिकारी महोदय के आदेश के अनुपालन में हरिद्वार के लक्सर के प्रतापपुर बाणगंगा में ड्रोन से सर्च किया गया ,
ड्रोन से की गई तलाशी में भारी मात्रा में लगभग 2500/kg शराब बनाने का लहन नष्ट किया गया ,
लक्सर के सहीपुर में दो अभियुक्त गिरफ़्तार 15 ली कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।
आबकारी निरीक्षक लक्सर मनोहर सिंह पटियाल मय स्टाफ, आबकारी इन्सपेक्टर संजय सिंह रावत मय स्टाफ टीम रुड़की का आबकारी स्टाफ के साथ संयुक्त दबिश दी गई॥
टीम ज़िला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में ड्रोन से कच्ची शराब की भट्ठियों को नष्ट किया जा रहा है॥
जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है जिसमें ड्रोन के माध्यम से सर्च कर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है
उन्होंने बताया कि हरिद्वार रुड़की और लक्सर के आबकारी निरीक्षक की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में लहन नष्ट किया गया
जबकि दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी
More Stories
National Game – जनवरी में उत्तराखंड में जुटेंगे द्देश भर के खिलाड़ी
SSP Haridwar ने बदल दिए कई चौकियों के प्रभारी, देखे पूरी लिस्ट
विदेश में साईबर ठगों को हरिद्वार का व्यक्ति देता था फर्जी सिमकार्ड