Big Breaking Dehradun IAS officer arrested
बिग ब्रेकिंग आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी
रामविलास यादव की गिरफ्तारी की खबर आ रही है.
कल ही यादव विजिलेंस के सामने पेश हुए थे.
हाईकोर्ट के आदेश के बाद आइएएस राम विलास यादव बुधवार को विजिलेंस दफ्तर पहुंचे और अपना पक्ष रखा था।
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही उत्तराखण्ड हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक के मामले पर सुनवाई की और विजिलेंस के सामने पेश होने को कहा।
अब इस मामले की अगली सुनवाई आज 23 जून को होगी।
पिछले दिनों राम विलास यादव के देहरादून और लखनऊ के कई ठिकानों पर विजिलेंस ने एक छापेमारी की कारवाई भी की थी।
आय से 500 गुना ज्यादा संपत्ति एकत्र करने के मामले में विजिलेंस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है
और इसकी जांच चल रही है।
विजिलेंस के छापे में तमाम संपत्तियों का खुलासा भी हुआ है।
30 जून के रिटायर हो रहे इस अफसर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी।
More Stories
Cm Dhami का बड़ा ऐलान कांवड़ में नाम और पहचान जरूरी
Kanwad Mela 2025 QR कोड से मिलेगी सभी जानकारी
Uttrakhand STF – इन बड़े ब्रांड की नकली दवा बनाते थे ये लोग