Big Breaking Dehradun IAS officer arrested
बिग ब्रेकिंग आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी
रामविलास यादव की गिरफ्तारी की खबर आ रही है.
कल ही यादव विजिलेंस के सामने पेश हुए थे.
हाईकोर्ट के आदेश के बाद आइएएस राम विलास यादव बुधवार को विजिलेंस दफ्तर पहुंचे और अपना पक्ष रखा था।
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही उत्तराखण्ड हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक के मामले पर सुनवाई की और विजिलेंस के सामने पेश होने को कहा।
अब इस मामले की अगली सुनवाई आज 23 जून को होगी।
पिछले दिनों राम विलास यादव के देहरादून और लखनऊ के कई ठिकानों पर विजिलेंस ने एक छापेमारी की कारवाई भी की थी।
आय से 500 गुना ज्यादा संपत्ति एकत्र करने के मामले में विजिलेंस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है
और इसकी जांच चल रही है।
विजिलेंस के छापे में तमाम संपत्तियों का खुलासा भी हुआ है।
30 जून के रिटायर हो रहे इस अफसर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी।
More Stories
कॉरिडोर के बाद काँग्रेस का भाजपा पर “लीज की जमीन” का हमला
नरेंद्र सिंह नेगी के “धर्म धाद” से भाजपा में बौखलाहट
Viral Video -उत्तराखंड में फिर सामने आया थूक कांड का एक और वीडियो