Haridwar- हरिद्वार पुलिस की कस्टडी से एक और आरोपी शनिवार को फरार हो गया.
मामला हरिद्वार की लक्सर तहसी ल का है जंहा पर लक्सर कोर्ट पर पेशी में आये एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार मधु नाम का यह आरोपी चोरी क्र मामले में पुलिस ने पकड़ा था.
जिस आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना था.
लेकिन पेशी के बाद जैसे ही कोर्ट के बहार वह निकला तो उसने पुलिस क चकमा देकर फरार हो गया.
कड़ी के फरार होने से पुलिस महाकम्र में हड़कम्प मच गया.
आनन् फानन में मौके पर पुलिस अधिकारीयो ने घटना की जनकती ली. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बहार है.
आपको बता दे की कुछ ही दिन पहले हरद्वार के कनखल थाना क्षेत्र से भी पुलिस कस्टडॉ से आरोपी फरार हुआ था.
More Stories
बाघ ने हाथी को 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हो गई मौत
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
धर्म संसद हुई रद्द अब यति करेंगे पैदल यात्रा