October 9, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Uttrakhand Power corporation junior engineer association agitation

अवर अभियंता संवर्ग ने विरोध में बंद रखे फोन

हरिद्वार। शुक्रवार शाम 5 बजे से लेकर शनिवार 9 बजे तक अवर अभियंता,उपखंडधिकारी ने अपने फोन बंद रखे। जिससे सभी जगह अफरातफरी का माहौल रहा।

बता दे की अवर अभियंता संवर्ग ने अपनी मांगों को लेकर विरोध स्वरूप यह कदम उठाया था।

ख़ास खबर बाबा रामदेव के मोम के पुतले से बढ़ा सनातन का गौरव

अवर अभियंता संवर्ग की अनदेखी और सैतेला व्यवहार के विरूद्ध ध्यानाकर्षण करने के लिए मायापुर विजलीघर मे उत्तराखंड पावर जूनियर ई० एशोसियशन के प्रांतीय उपमहासचीव ई०नीरज सैनी के नेतृत्व मे एक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमे निर्णय लिया गया कि समस्त अवर अभियंता,उप खंडधिकारी शायं 5बजे से प्रात 9बजे तक अपना फोन बंद रखेंगे।

जब तक प्रबंधन द्वारा अवर अभियंता संवर्ग की समस्याओ का निराकरण नही किया जाता है।

ई०सैनी ने साफ शब्दो मे कहा कि प्रबंधन समय रहते समस्याओ का समाधान करे अन्यथा की स्थिति मे भविष्य मे आंदोलन से भी पीछे नही हटेंगे।

बैठक मे प्रांतीय उपमहासचीव नीरज सैनी के अलावा जिला प्रचार सचीव पारस सैनी, मंडल अध्यक्ष ई०लखपत सिंह नेगी,मंडल सचीव ई०अरविंद कुमार,ई०नीमेष वर्मा,ई०जगदीप तोमर,कुवर सिंह,ई०अजय धीमान ,अर्चना और ई०संध्या मौजूद रहे.

About The Author