रायवाला। अपने छोटे भाई को बचाने के चक्कर मे दो नाबालिक बहनेगंगा में बह गई।
मामला हरिद्वार-देहरादून बॉर्डर का है जंहा Geeta Kutir Ashtam के पास गंगा व्हाट पर नहाने गए थे।
जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे की यह घटननाआ है।
रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरिपुर कला के पास गंगा घाट पर हुई घटना के बाद तुरंत एस डी आर एफ सर्च अभियान में जुट गई।
तीनों भाई बहन गंगा घाट पर नहाने गए थे कि अचानक छोटे भाई को बहता देख बचाने के लिए गंगा में लगे दोनों बहनों ने गंगा में छलांग लगा दी।
राफ्ट की मदद से सर्च अभियान गंगा में चलाया जा रहा है।
More Stories
युवा समाजसेवियों ने किया ‘उत्तराखंड पत्रकार यूनियन’ के पदाधिकारियों का सम्मान
पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए पहाड़ी महासभा का दीपदान
30 अप्रैल तक UCC में शादी को कराना होगा अनिवार्य