January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

SSP Haridwar transfered inspector and sub inspectors

SSP Haridwar ने देर रात किया कई थानों में बदलाव

हरिद्वार।  एसएसपी ने अलग-अलग थाना क्षेत्र के उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है जिसमें महिला उपनिरीक्षक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े – भाजपा के पूर्व विधायक की प्रेम कहानी में नया मोड़, वीडियो वायरल

एसएसपी ने तीन इंस्पेक्टर सहित 43 उपनिरीक्षकों के भी कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।

SSP Haridwar transfered inspector and sub inspectorsजिसमे सीआईयू हरिद्वार के प्रभारी ऐश्वर्या पाल को गंग नहर कोतवाली का इंचार्ज बनाया गया है जबकि स8बार सेल के प्रभारी की जिम्मेदारी देख रहे दिगपाल कोहली को सीआईयू की जिम्मेदारी दी गई है।

जबकि साइबर सेल में इंस्पेक्टर गोविंद को भेजा गया है।

जबकि उप निरीक्षकों में करीब डेढ़ दर्जन उपनिरीक्षक को SSP Haridwar transfered inspector and sub inspectorsपुलिस लाइन से थाने कोतवाली भेजा गया है।

About The Author