September 7, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

sdrf-recoverd-dead-body-from-gabgnahar-haridwar

sdrf-recoverd-dead-body-from-gabgnahar-haridwar

गंगनहर में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने किया शव बरामद

sdrf-recoverd-dead-body-from-gabgnahar-haridwar

हरिद्वार – गंगनहर में डूबा युवक, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया शव बरामद।

एसडीआरएफ को सूचना मिली कि चौकी बहादराबाद क्षेत्र में पथरी पवार हाउस से पहले गंगनहर बेरियर नंबर 06 में एक युवक डूब गया है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से आरक्षी किशोर कुमार के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त युवक शिव इंटरप्राइजेज में कार्यरत था।

जो कि अपने दोस्तो के साथ पथरी पवार हाउस से पहले गंगनहर में नहाने के लिए गया था।

नदी की गहराई का अंदाज़ा न लगा पाने के कारण उक्त युवक पानी में डूब गया।

एसडीआरएफ टीम द्वारा व्यक्ति की सर्चिंग हेतु कल शाम से ही सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

परंतु गहन सर्चिंग के उपरांत डूबे हुए युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया।

सोमवार को एसडीआरएफ टीम ने गहन सर्चिंग केलिए डीप डाइवर को भी गहराई में भेजा गया।

सर्चिंग के दौरान उक्त युवक नाम विशांत कुमार, शामली, उत्तर-प्रदेश के शव को निकाला गया।

 

About The Author