October 17, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

SDMIT दिवाली फेस्ट में दिखा युवाओं का उत्साह

SDMIT का दो दिवसीय दिवाली फैस्ट में दिखा युवाओं का उत्साह

युवाओं ने पोस्टर पर भ्रष्टाचार को लेकर उतारी अपनी भावनाएं

मेहंदी कंपीटिशन से लेकर सोलो डांस में छात्रों की प्रस्तुति ने मोहा सबका मन

हरिद्वार 17 अक्टूबर। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट आॅफ मैंनेजमंेट एण्ड टैक्नोलाॅजी संस्थान में दो दिवसीय दिवाली फैस्ट का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें – यह दर्जा धारी मंत्री कुछ अलग है इसे चाहिए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का विकास, जानिए कौन है ये 

कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान की निदेशक डाॅ0 जयलक्ष्मी, अशोक गोतम, ऋचा ओहरी, अंजुम सिद्दिकी, पंकज चैधरी, एवं समस्त सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया।

SDMIT YOUTH SHOWS THERE'S TALENT IN DEEPAWALI FEST
छात्रों द्वारा बनाए गए दिए

कार्यक्रम का कोर्डिनेशन दिव्या राजपूत एवं विकास अग्रवाल ने किया।

प्रथम दिवस पर बीएचईएल (सेंट्रल विजिलेंस कमीशन) द्वारा विजिलंेस आॅन करप्शन थीम पर पोस्टर कम्पीटिशन, वाॅल पेंटिंग, बे डेकोरेशन एवं दीया मेंकिंग कम्पीटिशन कराया गया,

जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। पोस्टर मेंकिग के द्वारा छात्र-छात्राओं ने यह संदेश दिया कि हमें भ्रष्टाचार के विरूद्ध सतर्क रहना चाहिए।

द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में रंगोली, सोलो डांस, गु्रप डांस आदि का आयोजन हुआ, जिसमें विजयी छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित कियें ।

पुरूस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में मेहंदी कम्पीटीशन में पायल शर्मा, बी.सी.ए प्रथम वर्ष, दीया मेंकिग में जीवांशी चैहान, बीबीए तृतीय वर्ष,

वाॅल पेंटिग मे ंतरणप्रीत, ईशु, दिव्या, श्रेया, बीसीए द्वितीय वर्ष, बे डेकोरेशन में अनिकेत, वासुदेव, चिनांश, राज बीसीए प्रथम वर्ष एवं रंगोली प्रतियोगिता में कनिका चैधरी बीबीए तृतीय वर्ष ,

ड्यूएट डांस में नेहा शर्मा एवं पायल शर्मा, बी0सी0ए0 प्रथम वर्ष सोलो डांस में आयुष सोलंकी बीबीए तृतीय वर्ष एवं दिव्या सक्सेना बीबीए तृतीय वर्ष रहें । इस अवसर पर अनुराग गुप्ता,

धरणीधर वाग्ले, वर्षा रानी, सुधांशु जगता, त्रिशु अवस्थी, कशिश धीमान, ज्योति राजपूत, आशीष कुमार,, उमेश, आशीष, देवेन्द्र रावत, दिलखुश, आंचल आदि उपस्थित रहें।

About The Author